July 27, 2024 8:54 am
Search
Close this search box.

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने धूमधाम से मनाया थल सेना दिवस

सोशल संवाद / डेस्क : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जमशेदपुर के तत्वावधान मे बारीडीह रक्रिएशन क्लब में थल सेना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिक साथियों ने ने देश की सुरक्षा में डटे सैनिको के योगदान को याद करते हुए सभी उपस्थित थल सैनिकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।संगठन के जिलाध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि नागरिक परिवेश में सैनिकों का सम्मान होते देखना वाकई मे बहुत ही गौरवमयी पल है।इसके उपरांत एक एक कर सभी पुर्व सैनिकों ने सेना से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। संगठन के महामंत्री जितेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा अध्यक्ष विनय यादव एवं अन्य आर्मी से सेवानिर्वित सैनिक साथियों एवं प्रतिनिधिगण द्वारा केक कटिंग किया गया। सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम के साथ-साथ सम्मान समारोह के बाद ,देशभक्ति गीतों पर सभी ने झूमकर सेना दिवस का जश्न मनाया।

नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर अद्भुत नृत्य एवं नाटक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर भारी मात्रा में पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्ति, एवं सुभाष बाल सेना ,कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। सभी थल सेना कि सेवानिवृत्त साथियों का कहना था कि सिविल समाज में सैनिकों का सम्मान एक बेहद गौरवमयी एहसास है। इसके बाद सभी ने भोजन का आनंद उठाया। मौके पर सैन्य मातृशक्ति सेमंजुला,कंचन,सविंदर,रिंकी,वंदना,रूबी,पूनम, अनुपमा,वीना,भावना,संगीता के साथ पूर्व सैनिक सुखविंदर सिंह ,अवधेश कुमार,एसके सिंह ,धीरज सिंह, हरिशंकर पांडे, जसवीर सिंह मनजीत सिंह, बिरजू कुमार, कुंदन सिंह, के एम सिंह, पुरी शैलेश कुमार सिंह, मनोज,आर पी सिंह,अनुपम,राजीव सिंह,विजय कुमार,एस बी सिंह, विनेश प्रसाद,आमोद कुमार,दलबीर सिंह,सत्यप्रकाश,रजनीश,कैप्टन डी एन सिंह,पंकज शर्मा,उमेश शर्मा,पवन,किशोर एवम अन्य 50 लोग उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी