July 27, 2024 6:29 am
Search
Close this search box.

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद आगामी 4 दिसम्बर को नौसेना दिवस का करेगी आयोजन

सोशल संवाद/डेस्क : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर आगामी 04 दिसम्बर को नौसेना दिवस का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु योजना बैठक आज एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में हुई । इस बैठक में 26/11 को मुम्बई पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों एवं मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि दी गई।  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव एवं महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने इस हमले में भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए ऑपरेशन से सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। दीपक शर्मा ने संगठन गीत के साथ कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मनोज सिंह ने किया।

कार्यक्रम के संयोजक विमल कुमार ओझा सह संयोजक संजय सिंह बनाये गए हैं जबकि व्यवस्था प्रभारी निर्दोष और नवेन्दू गांगुली हैं।नौसेना दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजन की जिम्मेदारी सुखविंदर सिंह एवं कुंदन के सिंह ,संजय के सिंह को मिली है।कार्यक्रम में जसवीर सिंह, गौतम लाल,  उमेश सिंह,निर्मल कुमार, सत्य प्रकाश, जय प्रकाश, संजय सिंह, अवधेश कुमार, कुन्दन सिंह, सुखविंदर सिंह आमोद कुमार,बिनेश कुमार,  संतोष के सिंह, रजनीश के सिंह,अनरन्त द्विज, योगेश के सिंह, बी के  मिश्र,के साथ 50 पुर्व सैनिक उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी