September 14, 2024 9:26 am

ठंडे पानी के साथ-साथ कूलर जैसी हवा देगा ये हाईटेक मटका…करेगा अनेक काम 

सोशल संवाद/डेस्क : ITM गीडा के सात विद्यार्थियों ने मिलकर डिजिटल सोलर मटका तैयार किया है। यह हाईटेक मटका ठंडे के पानी के साथ ही कूलर जैसी हवा भी देगा। बिजली कटने पर यह आपका मोबाइल फोन भी चार्ज कर देगा। बदलते परिवेश में हर घर में फ्रीज उपलब्ध होने के कारण मटके के लेकर लोगों में रुचि घटती जा रही है।

स्वास्थ्य के लिहाज से मटके पानी काफी फायदेमंद होता है। इसके महत्व को और बढ़ाने के लिए सभी छात्रों ने मिलकर यह नवाचार किया है। विद्यार्थियों ने बताया कि इसे बनाने में दो सप्ताह का समय लगा। मटके को हाईटेक बनाने में सात सौ रुपये का खर्च आया है। इसको बनाने के लिए विद्यार्थियों ने बताया कि स्मार्ट थ्री इन वन सोलर मटके की बाहरी सतह पर पांच इंच का डीसी पांच वोल्ट कूलिंग फैन लगा है जो बहुत ही कम बिजली खर्च कर चलता है।

ऐसा इसलिए किया गया है कि किसी भी मटके के अंदर पानी भरने पर उसके चारों तरफ नमी बनी रहती है। इसी नमी को कूलिंग फैन अपनी तरफ खींच कर ठंडी हवा में तब्दील करता है। इसमें पानी की भी बचत होती है। मटका में रखा पानी आप पीते रहते हैं और उससे ठंडी हवा भी मिलती है। डिजिटल सोलर कूलिंग मटका धूप में सूर्य की रोशनी से भी चार्ज होता है। तीन घंटे चार्ज होने के बाद दो से तीन घंटे तक बिना बिजली के भी चलता है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी