सोशल संवाद/डेस्क : आंध्र भक्त राम मंदिर में कार्तिक मास के अंतिम सोमवार को पंडित संतोष कुमार पंडित कोंडामचारलू पंडित केशवचारलू पंडित शेषाद्रि ने वैदिक मंत्रोच्चार कर भगवान शिव की अभिषेकम कर पूजा अर्चना किया, पूजा अर्चना के उपरांत दीपोत्सव में मुख्य अतिथि नोवोको सीमेंट के सी.ई.ओ श्री बी उमा सूर्यम अपनी पत्नी बी सत्या के साथ दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत किया.
यह भी पढ़े : 50 वर्षीय अधेड़ विदेशी युवती के प्यार में फंसा; अब पुलिस से मांग रहा मदद
उसके बाद उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने एक साथ 21 हजार दीपो को जलाना प्रारम्भ किया, पूरे दिये जल जाने के बाद मंदिर परिसर दूधिया रोशनी से जगमग कर रहा था. मंदिर के सभी हैलोजन लाइटों को बंद करने के बाद शिवलिंग की आकृति की दीपो की सजावट के साथ साथ 21000 दीपो की रोशनी से पूरा मंदिर परिसर का आकर्षण देखते ही बनता था.
इस अवसर पर अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्णा,वाई ईश्वर राव उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर, तीनो ट्रस्टी, ऑडिटर्स, गोपाल कृष्णा,वाई निवास, महेश राव, नागेश, गंगा मोहन पी कुमार, पी प्रकाश, नानाजी, अरविंद मूर्ति,ए बी श्रीनिवास, रवि अल्वा, सैकड़ो महिला एवं पुरुष भक्त गण उपस्थित थे।