सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी,बडबिल आसपास क्षेत्रो के पिकनिक स्थल के वन क्षेत्र,वाटरफॉल, डैम ,आदि मे नव वर्ष आगमन के अवसर पर पिकनिक, वन भोज करने वाले आयोजन सिंगल युज प्लास्टिक एवं थरमोकोल से मुक्त होकर पिकनिक ,या वनभोज मनाऐ।प्लास्टिक एवं थरमोकोल प्राकृतिक संसाधनों के सुंदरता को ग्रहन लगाती है।एवं पर्यावरण को प्रदुषित करती है।
पिकनिक स्थल पर सिगल यूज प्लास्टिक ,थरमोकोल के गलाश प्लेट की रोकथाम के साथ साथ वाटरफॉल, झरने डैम आदि के किनारे सेल्फी के चक्कर मे घट रही दुघर्टना को लेकर बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के रहनेवाले रिटायर्ड शिक्षक सह सेवी केसरी प्रसाद तिवारी ने पिकनिक आयोजको से प्लास्टिक एवं थरमोकोल के समान को स्थल पर न ले जाऐ एवं खाशकर युवाओं को डैजर जोन वाले जगहो झील,झरने नदी,डैम,आदि के निकट जाकर सेल्फी लेने से बचे।