सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आ रहे हैं. सीट से दोगुना आवेदन आया है. अभिभावकों की मांग को देखते हुए सरकार ने आवेदन जमा करने की तारीख को बढ़ा दिया है. इन स्कूलों में एडमिशन के लिए 25 मई, 2023 तक आप आवेदन कर सकते हैं. 30 मई को परीक्षा है.
झरना कच्छप अपनी बेटी का नामांकन अब राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये उत्कृष्ट विद्यालय में कराना चाहते हैं, ताकि उनकी बच्ची भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर सके. इसके लिए उन्होंने टीवीएस उच्च विद्यालय, धुर्वा में छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन दिया है.
मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए झरना ने कहा कि गरीब के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने की यह पहल सराहनीय है. ऐसे ही हजारों माता -पिता और अभिभावक हैं, जो सरकार द्वारा शुरू किये गये सीबीएसई संबद्धता प्राप्त 80 उत्कृष्ट विद्यालयों नामांकन के लिए अपने बच्चों का आवेदन जमा कर रहे हैं.