February 7, 2025 1:38 am

उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए सीट से दोगुना आये आवेदन

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आ रहे हैं. सीट से दोगुना आवेदन आया है. अभिभावकों की मांग को देखते हुए सरकार ने आवेदन जमा करने की तारीख को बढ़ा दिया है. इन स्कूलों में एडमिशन के लिए 25 मई, 2023 तक आप आवेदन कर सकते हैं. 30 मई को परीक्षा है.

झरना कच्छप अपनी बेटी का नामांकन अब राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये उत्कृष्ट विद्यालय में कराना चाहते हैं, ताकि उनकी बच्ची भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर सके. इसके लिए उन्होंने टीवीएस उच्च विद्यालय, धुर्वा में छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन दिया है.

मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए झरना ने कहा कि गरीब के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने की यह पहल सराहनीय है. ऐसे ही हजारों माता -पिता और अभिभावक हैं, जो सरकार द्वारा शुरू किये गये सीबीएसई संबद्धता प्राप्त 80 उत्कृष्ट विद्यालयों नामांकन के लिए अपने बच्चों का आवेदन जमा कर रहे हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण