April 27, 2024 8:27 pm
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

दूध और हल्दी चहरे पर लगाने से मिट जाएँगी झुरियां..जाने कैसे

Xavier Public School april

सोशल संवाद/डेस्क : स्किन चमकती हुई साफ और बेदाग आखिर किसे अच्छी नहीं लगती. लेकिन, धूप, धूल, मिट्टी और पसीने के प्रभाव से स्किन पर गंदगी की परत जमने लगती है और स्किन का निखार कम हो जाता है. दिनभर ऑफिस या घर के कामों से इतनी फुर्सत ही नहीं मिलती कि स्किन का ख्याल रखा जाए, ऐसे में रात के समय अपनाए जाने वाला यह नुस्खा आपके लिए बेहद काम का साबित होगा. आपको बस  दूध में एक चुटकी हल्दी को मिलाना है और बस दिखने लगेगा असर. जानिए किस तरह हल्दी  और दूध को चेहरे पर लगाया जा सकता है जिससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार दिखने लगेगा

दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है. सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि स्किन पर भी इसके अनेक फायदे देखने को मिलते हैं. दूध में विटामिन, बायोटीन, पौटेशियम, कैल्शियम, लैक्टिक एसिड, मैग्नीशियम, प्रोटीन और सेलेनियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है. कच्चा दूध स्किन पर जमी  हुई गन्दी परत  से छुटकारा दिलाता है, यह फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में मदद करता  है, इसके इस्तेमाल से स्किन को हाइड्रेशन और चमक मिलता है साथ ही यह त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का खात्मा करने में मददगार साबित होता है.

हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से स्किन पर एक्ने की वजह बनने वाले बैक्टीरिया दूर होते हैं, यह स्किन से टैनिंग दूर करती है,

हल्दी बेजान त्वचा को निुखारती है, डार्क सर्कल्स  दूर करने में असरदार है और स्किन की पिग्मेंटेशन को हल्का करने में मददगार है. चेहरे पर हल्दी और दूध लगाने पर स्किन को चमक, निखार और ब्लीचिंग गुण मिलते हैं. इससे स्किन के दाग-धब्बे हल्के होते हैं और डार्क स्पोर्टस हटते हैं

इस तरह लगाएं हल्दी और दूध

हल्दी और कच्चे दूध  को दिन के समय भी लगाया जा सकता है और आप इसे रात के समय भी लगा सकती हैं. 3 से 4 चम्मच दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और चेहरे पर मलें. इसे चेहरे पर 2 से 3 मिनट के लिए उंगलियों को गोलाई में घुमाते हुए लगाएं और फिर पानी से धो लें. चेहरा धो लेने के बाद आप मॉइश्चराइजर लगाकर सो सकती हैं. इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार आजमाया जा सकता है. आपको स्किन पर अच्छा असर दिखने लगेगा. दूध और हल्दी को चेहरे पर फेस मास्क की तरह भी लगाया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें जरूरत के अनुसार दूध और आधा छोटा चम्मच हल्दी मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा निखरा हुआ नजर आने लगेगा.

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी