March 22, 2025 9:16 am

18 जून को अर्पण का महा रक्तदान शिविर

सोशल संवाद/ डेस्क : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण गर्मी में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु पिछले कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी महा रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगी। इस निमित्त संस्था की ओर से साकची कार्यालय में मुख्य सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस बैठक में संस्था द्वारा आगामी 18 जून को महा रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान एक-एक करके संस्था के प्रमुख सदस्यों ने अधिक से अधिक रक्त संग्रहित करने हेतु महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये।

इस बैठक के दौरान संस्था के जुगुन पांडेय, पप्पू राव, महेश मिश्रा, उपेन्दर साह, बिभाष मजूमदार, प्रिंस सिंह, नवीन तिवारी, त्रिनाथ मुखी, संतोष यादव, मनीष सिंह, दीपक सिंह,सूरज बाग, टोबी सिंह, सौरव चटर्जी, विकाश गुप्ता, धीरज चौधरी, शुभम लाला, विक्की तारवे, मोहन दास, सूरज चौबे, सूरज, सूरज यादव, शुरू पात्रों, राहुल पाल, सागर चौबे, अंकेश भुइयां, मनोज हलदार सनोज चंद्रा, सूरज पॉल, सिंटू, मनीष चौबे, आशुतोष बैनर्जी, बिट्टू मुखी सहित अन्य सैकड़ों सदस्य उपस्थित होकर रक्तदान शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने