सोशल संवाद / डेस्क : ऑडी इंडिया ने भारत में फेस्टिवल सीजन के लिए ऑडी Q5 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। SUV का यह लिमिटेड एडिशन मॉडल स्पेशल माइथोस ब्लैक पेंट कलर थीम पर बेस्ड है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेटेड किया है।
ऑडी Q5 के स्पेशल एडिशन की लिमिटेड यूनिट ही सेल की जाएंगी। कंपनी ने इसकी कीमत ₹68.7 लाख रुपए रखी है। भारत में कार का मुकाबला मुकाबला BMW X5, मर्सिडीज बेंज GLE, वोल्वो XC90, जैगुआर F-पेस, लैंड रोवर डिस्कवरी और लेक्सस RX से होगा है।
Advertisement