March 24, 2025 5:54 pm

“मेरी पहला वोट देश के लिए” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम श्रीनाथ विश्वविद्यालय मे आयोजित हुआ

सोशल संवाद/डेस्क :  श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर मे  नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए, परिसर में “मेरा पहला वोट देश के लिए” कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियों का छात्रों के बीच संचालन हुआ।  इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान के लिए युवाओ मे जागरूकता बढ़ाना, मतदाता को  प्रोत्साहित करना और लोकतांत्रिक भावना को बढाना है। इस कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय परिसर में बूथ बनाए गए जहां  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने छात्रों को वोट डालने के महत्व को समझने में सहायता किया।

छात्रो के द्वारा विश्वविद्यालय की सड़कों पर एक  रैली निकाली गई, जिसमें छात्रो ने तख्तियां और बैनर लेकर वोट के महत्व पर नारे लगाए। छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को गायन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें देशभक्ति की धुनें बजी और नागरिक कर्तव्यो को बढ़ावा देने वाले संदेश दिए गए। इसके उपरांत बहस सत्र मे छात्रों को मतदान की शक्ति पर अपने विचार व्यक्त करने एवं आलोचनात्मक सोच और संवाद को व्यक्त करने के लिए एक अवसर मिला ।

इस अवसर पर सेमिनार आयोजित हुआ। इससे छात्रो को राष्ट्र के भविष्य को आकार देने पर प्रत्येक वोट के महत्व की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम पर कुलपति डॉ. एस एन सिंह ने कहा कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान न केवल परिसर में धूम मचाने में सफल रहा है , बल्कि छात्रों के दिमाग पर भी एक अमिट छाप छोड़ा है ।  इस पहल ने युवाओं के बीच नागरिक जिम्मेदारी की एक चिंगारी को सफलतापूर्वक प्रज्वलित किया है , जिससे यह विश्वास मजबूत हुआ है कि एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट कितना मायने रखता है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने