September 23, 2023 12:51 pm
Advertisement

पिछड़ा जाति मोर्चा ने शहर में चल रहे ट्रैफिक जांच के समय में परिवर्तन के लिए ट्रैफिक डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

Advertisement

सोशल संवाद/जमशेदपुर : विगत दिनों पिछड़ा जाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल शहर में चल रहे ट्रैफिक जांच के समय में परिवर्तन के लिए ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था. चूँकि उस समय यातायात उपाधीक्षक महोदय शहर से बाहर थे, तो उनसे वार्ता नही हो पायी थी. शहर लौटने पर उन्होंने दूरभाष द्वारा संपर्क कर हमलोगों को मिलने के लिए बुलाया.

धर्मेंद्र जी के नेतृत्व में हमलोग उनसे मिलकर अपनी बातों को उनके समक्ष रखा. उन्होंने सकारात्मक ढंग से हमलोगों की बातों को सुना और तत्काल निर्णय लेते हुए ट्रैफिक जांच का समय सुबह 8 बजे से कर दिए. हमलोगों ने शहर के प्रमुख स्थानों पर जाम की समस्या पर उनका ध्यान आकृष्ट किया जिसपर उन्होंने कार्रवाई करने का अस्वाशन दिया.

उन्होंने हमलोगों को समाज में ट्रैफिक जागरूकता को लेकर अभियान चलाने को कहा जिसपर हमलोगों ने उन्हें आश्वस्त किया.इस वार्ता में जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी संगीता कुमारी भी उपस्थित थी. हमलोगों के तरफ से इस बातचीत में सुमित शर्मा, राजकुमार साह, महेंद्र प्रसाद, ललन यादव,राजेश गुप्ता,बंटी गुप्ता,विकास दास, सुबोध कर्मकार, विजय विश्वकर्मा,संजय जी, मिक्की सोनकर, रोहन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें