सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा): हावड़ा से चलकर बड़बिल तक आने वाली बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी ऐक्स.ट्रेन बराबर लेट से परिचलन करने पर यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। बड़बिल एक कलकारखानों से भरापूरा क्षेत्र है।बड़बिल क्षेत्रो मे बाहर के राज्यो से कल कारखाने एवं खादान कर्मचारीयो के लिए सुविधा पूर्वक यात्रा करने का एकमात्र ट्रेन जनशताब्दी ऐक्स.ट्रेन है,जो बड़बिल से टाटा होते हुए हावड़ा तक जाती है।
यह भी पढ़े : जेम्को मैदान घेरने आये टाटा स्टील अधिकारियों का विरोध, बैरंग लौटाया
बीते दिनो जनशताब्दी लेट होने के कारण हावड़ा मे आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन पर काफी हंगामा किया. बड़बिल के समाजसेवी अशोक ठक्कर ने रेलमंत्री, चक्रधरपुर डीविजन, हावड़ा डीविजन अधिकारी को ट्विटर पर हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी के विलंब परिचालन मे सुधार करनै के लिखा।