March 26, 2025 4:44 pm

पुदीना के पत्तों का सेवन करने के फायदे

सोशल संवाद /डेस्क : पुदीना हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है.पुदीना में Energy कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी, सोडियम, आयरन,  कैल्शियम होती है. सुबह खाली पेट पुदीना की पत्तियों का सेवन करने से शरीर को काफी फायदे मिल सकता हैं.

तो आइये जानते हैं पुदीना के कुछ फायदे

पीरियड के दर्द से राहत

अगर किसी के पीरियड्स में दर्द होता है तो पुदीने की पत्तियां सूखाकर उनका चूर्ण बना लें और शहद के साथ प्रति दिन लें. यह न केवल आपके पीरियड्स के दर्द से राहत दिलाएगा बल्कि मसल्‍स को भी काफी आराम मिलेगा.

मुंह के छाले में

अगर कोई अपने मुंह के छाले से परेशान है तो पुदीने के पत्ते का काढ़ा बना लें और प्रति दिन सेवन करें. ऐसा करने से मुंह के छाले की समस्या ठीक हो जाएगी.

भूख बढ़ाने में

अगर किसी कारण आपको भूख कम लगने लगती है तो आज से पुदीने का सेवन करना शुरू कर दें. पुदीने का चूर्ण बना लें और प्रति दिन 1-5 ग्राम की मात्रा में सेवन करें. मात्र एक सप्ताह में भूख लगने लगेगी.

उल्टी से दिलाए राहत

पुदीना के सेवन से उल्टी को रोका जा सकता है. अगर आप भी उल्टी की परेशानी से ग्रस्त हैं तो आज से ही पुदीना के पत्तों का काढ़ा बना लें और पीना शुरू कर दें.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने