सोशल संवाद/डेस्क : अमर ज्योति पूजा समिति सीतारामडेरा न्यू लेआउट का भूमि पूजन संपन्न हुआ इस मौके पर उत्साह और ऊर्जा के साथ ही एक नए अध्याय का सूत्रपात हुआ है। भूमि पूजन के मौके पर हवन यज्ञ करवाया गया और परंपरा अनुसार सभी ने पारंपरिक रूप से पूजन में भाग लिया। जैसा की विदित है कि सोसाइटी में इस वर्ष से प्रथम बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है और सभी की सहमति से, भागीदारी से,समन्वय से, सहयोग से धूमधाम से इसका आयोजन भी किया जा रहा है.
