सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर ब्लड बैंक में माली मालाकार कल्याण समिति एवम् महात्मा ज्योतिबा फूले कल्याण न्यास के संयुक्त तत्वावधान महात्मा ज्योतिबा फूले जी के पुण्यतिथि पर मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस भाजपा नेता विकास सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने दीप प्रज्वलित कर तथा फूले जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। बन्ना गुप्ता ने समाज के लोगों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जब भी मौका मिलेगा मैं सदा आपलोगों के साथ खड़ा रहूंगा। रामचंद्र सहिस ने कहा कि आज हमारे जैसा कोई व्यक्ति मंत्री बना है तो कहीं न कहीं फूले जी जैसे महापुरुषों का योगदान रहा है।
भाजपा नेता श्री विकास सिंह ने कहा महात्मा ज्योतिबा फुले किसी एक समाज के नहीं बल्कि पूरे विश्व के आदर्श और समाज सुधारक रहे हैं ऐसे महापुरुष की एक प्रतिमा जमशेदपुर के किसी चौराहे पर जरूर लगना चाहिए।कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव,आम आदमी पार्टी के श्री अभिषेक कुमार,पूर्व जिला परिषद किशोर यादव, कांग्रेस पार्टी के धर्मेंद्र सोनकर ने अपनी बिचारों को रखा तथा रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मालाकार समाज के झारखंड प्रदेश महासचिव तथा आजसू पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय मालाकार,उपाध्यक्ष संतोष सैनी,सचिव विनय भगत,जिला अध्यक्ष प्रेम लाल भगत,रविन्द्र सैनी, भोला भगत, महात्मा फुले कल्याण न्यास के अध्यक्ष यमुना प्रभाकर,कोषाध्यक्ष संतोष भगत, अजीत भगत, सुबोध प्रभाकर,सुशील भगत,राजेंद्र भगत,रविन्द्र भगत,राजू प्रसाद,अवधेश भगत,विकास भगत,मुकेश कुमार,किशोर कुमार महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस रक्तदान शिविर में कुल 71 लोगों ने अपना रक्तदान किया।कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार मंटू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष यमुना प्रभाकर ने किया।