सोशल संवाद/बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के जेएनआरसी के सभागार मे दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन स्टील आँथोरिटी आँफ इंडिया लिमिटेड (सेल)के बोलानी अयस्क खादान के सीएसआर के तहत की गई थी। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सेल बोलानी अयस्क खादान के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदेव चट्टोपाध्याय उपस्थित हुए।
अतिथि के रूप मे सेल अयस्क खादान के अधिकारी बी एन सिंह ,उत्कल गौरव,डाँ टी सोरेन,उमेश प्रसाद, संजीव कुमार उपस्थित थे। जरूरतमंद लोगों को सहायक उपकरणो मे व्हील चेयर, वाकिंग स्टीक,वाकर सहित अन्य सहायक उपकरण जरूरतमंद व्यक्तियो दी गई।विदित हो कि बीते नवंबर महिने मे सेल के बोलानी अयस्क खादान के सिविल विभाग मे क्षेत्रो के जरूरतमंदो के सहायक उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की गई थी।