सोशल संवाद/डेस्क : राजधानी रांची के चाय बागान में एक बम विस्फोट हुआ. जिससे एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. दरअसल, घटना नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास हुई है. लोगों के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घरों के शीशे टूटकर बिखर गए जबकि पास के ही एक मंदिर का छत भी टूट गया है.

मिली जानकारी के अनुसार नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास कचरे का ढेर लगा हुआ था. कुछ लोगों ने उसमें आग लगा दी ताकि कचरा जल जाए. कचरा में आग लगाने के कुछ ही देर बाद अचानक उसमें एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके के दौरान वहां पर मौजूद एक युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा आननफानन में घायल को अस्पताल भेजा गया और मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी गई. धमाका इतना जोरदार था, पास में मौजूद एक घर के शीशे चकनाचूर हो गए. जिस जगह कचरा जलाया जा रहा था उसके पास में ही नर्मदा देवी का घर है. विस्फोट की वजह से उनके घर के खिड़कियों के शीशे टूट गए और एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के सीनियर एसपी ने बम निरोधक दस्ता को मौके पर भेजा है. बीडीएस की टीम ने मेटल डिटेक्टर से विस्फोट और उसके आसपास के क्षेत्र की गहराई से जांच की. हालांकि जांच के दौरान किसी भी तरह का विस्फोटक के अंश बीडीएस टीम को नहीं मिला है. अंदेशा जताया जा रहा है कि क्योंकि कचरा काफी दिनों से जमा था तो उसमें मीथेन गैस बना होगा. जब कचरा में आग लगाया गया तो गैस की वजह से ब्लास्ट हो गया. हालांकि बीडीएस की टीम के द्वारा मौके से कई नमूने जमा किए गए हैं, जिसकी जांच एफएसएल में करवाई जाएगी.