सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के कदमा में रहने वाले एक परिवार में आपसी विवाद. विवाद इतना बड़ा रूप ले लिया की देवर ने किया भाभी पर चाकू से हमला.घटना की वजह मनोज कुमार झा ने बताया कि उनके पिता राजकुमार यादव व माता नीलू झा द्वारा पैतृक घर को बिना बताए ही बेच दिया गया है. उनसे उनके परिवार सहित घर छोड़ने को कहा जा रहा है. इस वजह से आए दिन उन्हें और उनके परिवार को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
वही मनोज के छोटे भाई मुकेश झा ने उनकी पत्नी पर चाकू से हमला किया उन्हें सिर और शरीर में अन्य जगह कहीं चोटें आई. बीच बचाव करने आए उनके 2 बच्चे को चोट आई है. मनोज कुमार झा ने बताया कि कदमा थाना में इसकी शिकायत कर दी है. इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे यहां फिलहाल उनकी पत्नी रविता झा का इलाज चल रहा है. मनोज कुमार झा का कहना है पैतृक घर में उनकी भी पूंजी लगी है. इस कारण उनका घर छोड़ना संभव नहीं है. उनके परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.