सोशल संवाद / डेस्क : दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को सीबीआई ने केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल की गिरफ्तारी और पूछताछ के लिए इजाजत मांगी. बता दें इससे पहले ट्रायल कोर्ट के जमानत के आदेश पर दिल्ली हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है. वहीं आज केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है.
सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले मंगलवार को हाई ने उनकी जमानत पर स्टे जारी रखा है. दरअसल केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन ईडी की शिकायत के बाद हाई कोर्ट ने जमानत पर स्टे लगा दिया है.