सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के बारे में मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन ने शुक्रवार को शपथ ले लिया. राज्यपाल क राधाकृष्णन ने उनका पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ एक डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. कांग्रेस के कोटे से आलमगीर आलम को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा राजद कोटे के विधायक सत्यानंद भोक्ता को भी मंत्री बनाया गया है. चंपई सोरेन अपने कैबिनेट का बाद में विस्तार करेंगे. नए विस्तार के बाद कई नए लोगों को जगह भी मिल सकती है.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को शपथ दिलाई. इसके बाद सभी विधायकों को हैदराबाद भी शिफ्ट कर दिया गया. हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए विधायकों को हैदराबाद भेजा गया है. इन सारे विधायकों को गुरुवार को ही हैदराबाद भेजा जाना था लेकिन काम विजिबिलिटी होने के कारण हवाई जहाज नेटवर्क नहीं किया जिसके बाद उनको फिर से रांची सर्किट हाउस में रखा गया. अब सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है. 5 फरवरी तक फ्लोर टेस्ट करने की तिथि तय की गई है. 5 फरवरी तक सारे विधायक हैदराबाद में ही रहेंगे.