July 27, 2024 5:24 am
Search
Close this search box.

सोना-चांदी के भाव में बदलाव, जानें आज क्या है सोने-चांदी का रेट

सोशल संवाद/डेस्क : त्योहार के बाद गोल्ड के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वायदा बाजार में सोना दो हफ्तों में रिकॉर्ड तोड़ महंगा हुआ है। पहली बार ऐसा हुआ है कि वायदा बाजार में गोल्ड के दाम 62 हजार रुपए के पार हो गए हैं। गौरतलब हो कि दो हफ्तों पहले गोल्ड 61,914 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर था। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसका असर विदेशी बाजारों में भी देखने को मिला। जहां गोल्ड की कीमतों में भारी उछाल देखा गया। कीमतों में बढ़ोतरी की एक और वजह है वह है जियो पॉलिटिकल। इसके कारण भी भारत के वायदा बाजार में रेट बढ़े हैं। इसी के साथ जान लेते हैं न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक के गोल्ड के दाम।

हमारे देश में वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में जोरदार तेजी देखी गई। बीती रात 11 बजकर 05 मिनट पर गोल्ड की कीमतों में 855 रुपए की तेजी आई। जिसके बाद दाम 62,395 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। साथ ही 62,421 रुपए के साथ नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। कल गोल्ड बाजार में कीमत 61,619 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुई थी।

ना केवल देश में बल्कि सोना ने विदेशों में भी तूफान मचा रखा है। विदेशी बाजारों की बात करें तो गोल्ड के दाम में तूफानी तेजी दर्ज की जा रही है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार पर अगर नजर डालें तो गोल्ड वायदा की कीमत में डेढ़ फीसदी यानी 30 डॉलर प्रति ओंस की तेजी आई। दाम 2,063 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं। वहीं गोल्ड स्पॉट के दाम 1.41 फीसदी यानी 28.48 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,042.61 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए। यूरोपीय बाजार में गोल्ड की कीमत 18.12 यूरो प्रति ओंस का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दाम 1,856.80 यूरो प्रति ओंस हो गया हैं। ब्रिटेन में गोल्ड 13.31 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,608.14 पाउंड प्रति ओंस बिक रहा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी