July 27, 2024 9:33 am
Search
Close this search box.

छोटा गोविंदपुर स्थित जेवीयर पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे शिशु मेला का किया गया आयोजन

सोशल संवाद/डेस्क : छोटा गोविंदपुर स्थित जेवीयर पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे शिशु मेला का आयोजन किया गया था l इस मेले मे गोविंदपुर ब्रांच के सभी बच्चे एवं डोरकासाई के कक्षा पांचवी से लेकर बारहवी के बच्चे एवं उनके अभिभावक समल्लित हुए l इस मेले मे मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बलेरिआ जी एवं विशेष अतिथि साई सरस्वती स्कूल कि डायरेक्टर जे. सांता ने फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। जेवीयर पब्लिक स्कूल के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह जी ने स्वागत संबोधन एवम मेले के उद्देश्य को बताया।

स्कूल कि डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह और गोविंदपुर ब्रांच कि डायरेक्टर रूपा महतो ने दोनों अतिथियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया l प्रोग्राम होस्ट स्कूल कि शिक्षिका खिरोदा साहू द्वारा किया गया l मुख्य अतिथि निर्मला बलेरिआ ने बच्चों और अभिभावकों के बीच सर्वांगीण विकास की बाते अपने संबोधन मे कहा। उसके बाद विशेष अतिथि द्वारा भी बच्चों को सम्बोधन दिया गया l मेले मे कुल 38 स्टाल लगाए गए थे l

मोमोस, रिफ्रेशमेंट ड्रिंक, चाट , डोसा, गोलगप्पा , झालमुड़ी , बर्गर , चाय, पापड़ी चाट, केक, पैस्ट्रीज, उतपम, इडली, वड़ा, सोयाबीन चाप, पाव भाजी, छोले भठूरे, कॉफ़ी हिट द ग्लास, लकी ड्रा आदि बहुत सारे खेलने और खाने के स्टाल बच्चों द्वारा लगाया गया था l मेले मे मिक्की माउस जम्प, डी. जे और आइस क्रीम और कोल्ड ड्रिंक स्टाल का प्रबंध स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया था l सभी बच्चे,अभिभावक डी जे पर खूब झूमे और नाचे l मेले मे जितने भी स्टाल थे सभी बच्चों द्वारा ही संचालित किया गया था वो स्वयं ही सभी व्यंजनों को बना कर बेच रहे थे l

इस मेले मे विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थेl विद्यालय कि प्रधानाचार्य अंजू दास, उप प्रधानाध्यापक राजीव रंजन, सीनियर शिक्षक विजय नारायण राय, मीना साहू, माया सिंह, अरुनी मिश्रा, रेखा सिंह, सीमा दास, निकुंज हेम्ब्रोम, सुनीता सिंह, आनंद झा, मनीष कुमार, प्रिया कुमारी, भावना कुमारी, अन्नू सिन्हा , बबीता सिंह अन्य सभी मौजूद थे l मेले का आरम्भ और अंत दोनों ही शानदार तरीके से हुआ l स्वावलम्बी कैसे बना जाय ये मेला बच्चों को यही सिखाता है l

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी