October 22, 2024 8:04 am

अपनी बॉडी टाइप के मुताबिक चुनिए परफेक्ट जींस…अपनाये ये टिप्स

अपनी बॉडी टाइप के मुताबिक चुनिए परफेक्ट जींस...अपनाये ये टिप्स

सोशल संवाद/डेस्क : मार्केट से अपने लिए एक परफेक्ट डेनिम लाना कई लोगों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता है. लेकिन ये इतना मुश्किल क्यों है? क्योंकि, अगर आप अलग-अलग तरह की जींस के बीच में कोई अंतर नहीं कर पाते और अपनी बॉडी टाइप के मुताबिक जींस नहीं खरीद पाते तो यह आपके ऊपर सूट नहीं करती है. लेकिन इसके लिए आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप खुद के लिए अपनी बॉडी शेप के मुताबिक एक परफेक्ट डेनिम खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े : राज कुंद्रा जेल में ही शिल्पा शेट्टी के साथ ‘सब खत्म’ करना चाहते थे

बॉडी का सही माप

जींस समेत कोई भी कपड़ा खरीदने से पहले, जरूरी है कि आप अपने ब्रेस्ट, कमर और हिप्स का सही से नाप ले लें. इस तरह से आप समझ पाएंगे कि आपका बॉडी शेप किस तरह की है. अपनी मौजूदा कमर के साइज के हिसाब से ही जींस खरीदें. कभी भी जींस का एक साइज ज्यादा या एक साइज कम ना खरीदें.

ट्रायल रूम की मदद

कई बार लोग ट्रायल रूम के सामने लगी भीड़ के कारण सिर्फ देखकर ही अंदाजा लगा लेते हैं कि उन्हें डेनिम पूरी तरह से फिट हो जाएगी. लेकिन, जब आप इसे घर पर आज़माते हैं, तो आपको एहसास होता है कि फिटिंग सही नहीं है. ऐसे में ये गलती बिल्कुल ना करें. ट्रायल रूम में पहनकर ही जींस खरीदें. साथ ही हर डेनिम ब्रांड का साइज चार्ट अलग होता है ऐसे में जरूरी नहीं कि एक ब्रांड के डेनिम का साइज दूसरे ब्रांड के डेनिम के साइज से मिलता-जुलता हो.

फैब्रिक करें चेक

अक्सर कपड़े खरीदते टाइम लोग उसके फैब्रिक पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. डेनिम में कई तरह के फैब्रिक आते हैं जैसे 100 पर्सेंट कॉटन, कॉटन-पॉलिएस्टर मिक्स, कॉटन-पॉलिएस्टर स्पैन्डेक्स मिक्स आदि. जरूरी है कि आप डेनिम खरीदने से पहले उसके लेबल पर लिखी चीजों को ध्यान से पढ़ लें. जिस टाइप का फैब्रिक आपको  सूट करता है वही खरीदें.

कट का रखें ध्यान

हमेशा ऐसे डेनिम कट्स चुनें जो आपके शरीर के आकार पर अच्छे लगें. उदाहरण के लिए, अगर आपका फिगर नाशपाती के आकार का है, तो फ्लेयर्ड पैंट चुनें. वहीं, अगर आपकी बॉडी शेप सेब के आकार की है और टांगे पतली हैं तो आप रेगुलर या  टेपर्ड-फिट पैंट्स चुनें.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी