July 27, 2024 9:43 am
Search
Close this search box.

तीन कमरों में संचालित होता है 1 से 8 तक की कक्षा; ठंड में बाहर बैठने को मजबूर है बच्चे

सोशल संवाद/ पश्चिमी चंपारण(रिपोर्ट – दिलीप दुबे ) : बिहार के बगहा अनुमंडल के मधुबनी गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चे पढाई करने आते हैं. लेकिन यह  स्कूल भवन के नाम पर इस स्कूल में केवल छोटे छोटे तीन कमरे है. इस विद्यालय में नामांकित बच्चो कि संख्या 210 के आसपास है. वही प्रतिदिन विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए आने वाले बच्चे वाले कि संख्या 170 है. तीन कमरे का विद्यालय होने कि वजह से एक साथ बच्चे क्लास रूम में नही बैठ सकते हैं. जिसके वजह से तीन क्लास के बच्चों को छोड़कर सभी बच्चों को बाहर बोरे पर बैठकर पढ़ते हैं. ऐसे में सभी बच्चे पेड़ों के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं.

इस विद्यालय के बच्चे इस भीषण ठंड में पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. एक तरफ  हवा के साथ शीतलहर पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बच्चे ठंड में नीचे बोरे पर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. कहीं ना कहीं सवाल बिहार सरकार के सिस्टम पर उठाता है की इन नौनिहालों के  जीवन के साथ सरकार और शिक्षा विभाग क्यों खिलवाड़ करती है, सवाल यह भी उठता है की बिहार की शिक्षा स्तर इतना गिर गया है, कि बच्चे इस ठंड में पेड़ के नीचे पढ़ाने को मजबूर हैं.

इस वजह से जहां एक ओर शिक्षकों को पढ़ाने में परेशानी होती है. वहीं दूसरी ओर बच्चो को पढ़ने में भी परेशानी होती है. चूंकि, पेड़ के नीचे कक्षा 1 से 5 वीं तक के बच्चे एक साथ ही पढ़ाई करते हैं.

शिक्षक भी मानते हैं कि किसी तरह से बस स्कूल चल रहा है. बरसात के दिनों में परेशानी और बढ़ जाती है. वही छात्राओं ने बताया की खुले में बोरे पर बैठकर पढ़ना तो खराब लगता है, लेकिन पढ़ना है, तो बैठना ही पड़ेगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी