July 27, 2024 8:07 am
Search
Close this search box.

400 करोड़ में बनी कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे सीएम हेमंत सोरेन

सोशल संवाद/डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि कांके के सुकुरहुट्टू, कदमा में रिनपास की 23.5 एकड़ जमीन पर लगभग 400 करोड़ की लागत से टाटा ट्रस्ट की ओर से अस्पताल बनाया गया है।

अस्पताल में ओपीडी का संचालन बीते साल अक्तूबर से ही किया जा रहा है। अब विधिवत संचालित होगा। कैंसर मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक के साथ जांच और उपचार की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में फिलहाल लगभग 82 बेड पर भर्ती की सुविधा होगी। वहीं अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 14 ऑपरेशन थिएटर के साथ फिलहाल 28 बेड के आईसीयू एवं ब्लड बैंक भी संचालित किए जाएंगे।

बता दें कि नवंबर 2018 में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रतन टाटा ने रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया था। जिसे डेढ़ साल में संचालित किया जाना था। कहा गया था कि यह अस्पताल 302 बिस्तरों वाला होगा, जिसमें 50 प्रतिशत बेड राज्य के मरीजों के लिए होंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी