January 22, 2025 5:08 pm

मीडिया कप क्रिकेट 2024 का रंगारंग आगाज, जुटे शहर और अंचल के मीडियाकर्मी

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सालाना खेल उत्सव मीडिया कप क्रिकेट 2024 का रंगारंग शुभारंभ मंगलवार को कीनन स्टेडियम में हुआ। इस दौरान बैंड की प्रस्तुति के साथ आकर्षक नृत्य कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल ने कहा पत्रकारिता के साथ खेलकूद का समन्वय अनुठा है, मैं पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को खेल उत्सव में भाग लेते देख रहा हूं। यह मेरे लिए न सिर्फ अविस्मरणीय है बल्कि समाज के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने सभी पत्रकारों को आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आहवान किया।

इस अवसर पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, टीएसयूआईएसएल एमडी ऋतुराज सिन्हा, टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन चीफ सर्वेश कुमार, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी, टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन हेड रुना राजीव कुमार, जेएनएसी विशेष पदाधिकारी रवि प्रकाश, श्रीलेदर्स के निदेशक शेखर डे, उपनिदेशक सुशंतो डे,आस्था ग्रुप निदेशक सुंदर सिंह, खादी बोर्ड के सदस्य मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह और उदघाटन सत्र के समापन में विधायक सरयू राय भी उपस्थित थे। बारिश की बूंदाबांदी के बीच कीनन स्टेडियम में शहर के अलावा ग्रामीण अंचल के भी पत्रकार बड़ी तादाद में जुटे थे। ड्यूज बॉल की आठ टीमों के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट की छह टीमों के प्रतिभागी अपने कप्तान के साथ यहां उदघाटन सत्र में जुटे थे।आयोजन में अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडे, प्रबंध समिति प्रमुख जयेश ठाकोर, विनय पूर्ति, मनोज सिंह, संरक्षक जयप्रकाश राय, अरिंदम सिंहा, देवानंद सिंह, संजय मिश्रा, डा संजय पांडे, ब्रजभूषण सिंह, आनद कुमार, राघवेंद्र, संदीप सवर्ण, रत्नेश, इंद्रजीत सिंह पिंटू,अजय महतो, बसंत साहू, सुशील अग्रवाल, नानक सिंह, बिजेंद्र उमाशंकर दुबे, एमडी रफीक, एमडी अकबर, एमडी इम्तियाज इंटू रंगाधर नंदा,प्रकाशनार्थ

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण