सोशल संवाद/बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बोलानी एवं आसपास क्षेत्रो मे पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों मे प्रातः काल से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।भारी तादाद मे महिला ,पुरूष, एवं युवतियां उपवास रख भगवान शिव की पुजा कर जलाभिषेक किया।
संध्या समय बोलानी के आसपास क्षेत्रो के मंदिरों मे श्रद्धालुओं द्वारा देर रात्रि तक दीप जलाकर रात्रि जागरण की गई। महाशिवरात्रि को लेकर भगवान शिव से जुड़ी तरह तरह की मान्यताऐ है,जिसमे कहा जाता है कि इस विशेष दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था।इस दिन पुजा अर्चना करनै से सभी कामनाएं पूर्ण होती है।