[wpdts-date-time]

CRPF के DG डॉ. सुजॉय लाल ने RAF 106 बटालियन तैयारियों को लेकर  दो-दिवसीय दौरा किया

सोशल संवाद/डेस्क :  डॉ सुजॉय लाल थाउसेन, महानिदेशक, के.रि.पु.बल का दिनांक 7 से 8 तक द्रुत कार्य बल(RAF)106 तथा ग्रुप केंद्र के.रि.पु.बल जमशेदपुर का दो-दिवसीय दौरा.साथ ही किताब कॉपी भी विमोचन किया. डॉ0 सुजॉय लाल थाउसेन, महानिदेशक के.रि.पु.बल ने दिनांक 7 को झारखण्ड राज्य में स्थित द्रुत कार्य बल(RAF)106 तथा ग्रुप केंद्र के०रि०पु०बल जमशेदपुर का दो दिवसीय दौरा किया. दौरे का उद्देश्य जमशेदपुर में स्थित 106 बटा आर.ए.एफ. कैम्प तथा ग्रुप केंद्र के०रि०पु०बल जमशेदपुर कैम्प का भ्रमण व परिचालनिक तैयारियों का जायजा लेना व् ग्रुप केंद्र जमशेदपुर में नव निर्मित “मेन्स क्लब” का उद्घाटन व निर्माण कार्यों कि समीक्षा करना था.

महानिदेशक द्वारा दिनांक 7 को 106 बटा आर.ए.एफ.कैम्प में स्टेशन डिनर किया जिसमे स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों तथा केरिपुबल के  वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ राज्य के वर्तमान नक्सल परिदृश्य तथा  आरएएफ की परिचालनिक तैयारियों,जरूरतों एवं वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक जरूरतों तथा आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने के बारे में चर्चा किया. महानिदेशक द्वारा मौजूद संसाधनों को सतत अपडेट करने की महत्ता पर भी जोर दिया. महानिदेशक ने राज्य कि कानून व्यवस्था को बनाने में आर ए एफ की  उपयोगिता तथा योगदान पर विस्तृत चर्चा किया.

महानिदेशक के द्वारा दिनांक 8 को प्रातः आर.ए.एफ कैम्प का भ्रमण किया गया तथा आर.ए.एफ कि परिचालनिक तैयारियो का जायजा लिया गया. इस दौरान महानिदेशक द्वारा 106 आरएएफ के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार द्वारा लिखी गयी किताब “BEHIND THE BADGE” का भी विमोचन किया. जिसमे राकेश अग्रवाल, भा.पु.से. महानिरीक्षक झारखण्ड सेक्टर, के.रि.पु. बल तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे. अंत में महानिदेशक महोदय ग्रुप केंद्र जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए.

Our channels

और पढ़ें