April 29, 2024 2:50 am
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

CRPF के DG डॉ. सुजॉय लाल ने RAF 106 बटालियन तैयारियों को लेकर  दो-दिवसीय दौरा किया

Xavier Public School april

सोशल संवाद/डेस्क :  डॉ सुजॉय लाल थाउसेन, महानिदेशक, के.रि.पु.बल का दिनांक 7 से 8 तक द्रुत कार्य बल(RAF)106 तथा ग्रुप केंद्र के.रि.पु.बल जमशेदपुर का दो-दिवसीय दौरा.साथ ही किताब कॉपी भी विमोचन किया. डॉ0 सुजॉय लाल थाउसेन, महानिदेशक के.रि.पु.बल ने दिनांक 7 को झारखण्ड राज्य में स्थित द्रुत कार्य बल(RAF)106 तथा ग्रुप केंद्र के०रि०पु०बल जमशेदपुर का दो दिवसीय दौरा किया. दौरे का उद्देश्य जमशेदपुर में स्थित 106 बटा आर.ए.एफ. कैम्प तथा ग्रुप केंद्र के०रि०पु०बल जमशेदपुर कैम्प का भ्रमण व परिचालनिक तैयारियों का जायजा लेना व् ग्रुप केंद्र जमशेदपुर में नव निर्मित “मेन्स क्लब” का उद्घाटन व निर्माण कार्यों कि समीक्षा करना था.

महानिदेशक द्वारा दिनांक 7 को 106 बटा आर.ए.एफ.कैम्प में स्टेशन डिनर किया जिसमे स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों तथा केरिपुबल के  वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ राज्य के वर्तमान नक्सल परिदृश्य तथा  आरएएफ की परिचालनिक तैयारियों,जरूरतों एवं वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक जरूरतों तथा आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने के बारे में चर्चा किया. महानिदेशक द्वारा मौजूद संसाधनों को सतत अपडेट करने की महत्ता पर भी जोर दिया. महानिदेशक ने राज्य कि कानून व्यवस्था को बनाने में आर ए एफ की  उपयोगिता तथा योगदान पर विस्तृत चर्चा किया.

महानिदेशक के द्वारा दिनांक 8 को प्रातः आर.ए.एफ कैम्प का भ्रमण किया गया तथा आर.ए.एफ कि परिचालनिक तैयारियो का जायजा लिया गया. इस दौरान महानिदेशक द्वारा 106 आरएएफ के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार द्वारा लिखी गयी किताब “BEHIND THE BADGE” का भी विमोचन किया. जिसमे राकेश अग्रवाल, भा.पु.से. महानिरीक्षक झारखण्ड सेक्टर, के.रि.पु. बल तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे. अंत में महानिदेशक महोदय ग्रुप केंद्र जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी