December 6, 2024 4:09 am

ऐश्वर्या के बर्थडे पर बेटी आराध्या ने दिया पहला पब्लिक स्पीच, लोग- बोले ये तो जया बच्चन जैसे बोलती है

सोशल संवाद/डेस्क : ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या अक्सर फैन्स और पपराजी की नजरों में रहती हैं। आराध्या के स्कूल फंक्शंस के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते  रहते हैं। अब एक क्लिप वायरल है जिसमें उन्हें पहली बार पब्लिक स्पीच देते देखा गया। इसमें वह अपनी मां ऐश्वर्या की तारीफ कर रही थीं। मौका था ऐश्वर्या के 50वें जन्मदिन का। इस दिन को ऐश्वर्या और उनकी बेटी ने कैंसर पेशेंट्स के साथ सेलिब्रेट किया। वायरल वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट्स हैं।

आराध्या उन सिलेब किड्स में से हैं जिनको कुछ लोग ट्रोल करने से बाज नहीं आते। पैप्स के सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियोज पर कई लोगों के आपस में भिड़ने वाले कमेंट्स भी दिखते हैं। अब एक बार फिर से ऐसा हुआ है। ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा और बेटी आराध्या के साथ 1 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने कैंसर पेशेंट्स के बीच पहुंची थीं। यहां उनकी बेटी ने पहली बार पब्लिक स्पीच दिया। आराध्या बोलीं, मेरी प्यारी, मेरी जिंदगी…आप मेरी जिंदगी हो। मेरी ममा, मुझे लगता है कि आप जो कर रही हैं वह बहुत अहम और हैरतंगेज है।

आराध्या आगे बोलती हैं, हम एक सार्थक उद्देश्य के साथ बर्थडे मना रहे हैं। दुनिया की मदद करना, हमारे आसपास जो लोग हैं उनकी मदद करना… मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप जो भी कर रही हैं उस पर यकीन करना मुश्किल है। यह बहुत एक्साइटिंग है। ऐश्वर्या भी आराध्या के स्पीच से खुश थीं। उन्होंने बताया कि आराध्या ने उनसे कार में यह सब कहा तो उन्होंने बोला था कि वहां जाकर खुद यह सब बोल देना। मुझे खुशी है कि वह ऐसा समझती है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल