---Advertisement---

शोएब को जिताने के लिए ‘झलक’ के जजेज को मस्का लगाती थीं दीपिका – मनीषा रानी

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 की विनर बन चुकी हैं। इस शो में वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं। उनका कहना है कि किसी डांस रिऐलिटी शो में आज तक ऐसा नहीं हुआ। मनीषा की शोएब इब्राहिम से तगड़ी टक्कर थी। दोनों व्लॉगिंग करते हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। झलक के सेट्स पर शोएब की वाइफ दीपिका कक्कड़ जजेज के लिए खाना बनाकर भी लाई थीं। मनीषा रानी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस टॉपिक पर बात की।

यह भी पढ़े : रेलवे ने यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की

फैन्स की वजह से आगे गए शोएब? मनीषा रानी के करियर के गोल्डन फेज चल रहा है। वह बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं, झलक दिखला जा 11 जीत चुकी हैं और कई शूट्स में बिजी हैं। इन सबके बीच वह सिद्धार्थ कनन के शो पर पहुंचीं। शोएब और मनीषा के बीच डांस के स्टेज पर तो कॉम्पिटीशन था ही बल्कि उनके फैन्स के बीच भी अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को जिताने की होड़ थी। इंटरव्यू के दौरान मनीषा से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि शोएब में टैलेंट नहीं था बल्कि अपने फैन्स की वजह से इतने आगे आए?

इस पर मनीषा रानी बोलीं, मुझे लगता है कि शो में टैलेंट भी बहुत मायने रखता है। कोई खराब डांस करता है तो सिर्फ फैन फॉलोइंग की वजह से इतना आगे नहीं जा सकता। शोएब अच्छा डांस करते थे। अपने वर्जन में वह जो भी करते थे बहुत अच्छे डांसर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है। मुझे लगता है कि उनके फैन्स का प्यार भी था और वह डांस भी बहुत अच्छा करते थे। उनको कई बार परफेक्ट 30 भी मिला है, वो अच्छे डांसर हैं, सिर्फ फैन फॉलोइंग से ऐसा नहीं हो सकता।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट