October 12, 2024 8:13 am

शोएब को जिताने के लिए ‘झलक’ के जजेज को मस्का लगाती थीं दीपिका – मनीषा रानी

सोशल संवाद/डेस्क : मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 की विनर बन चुकी हैं। इस शो में वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं। उनका कहना है कि किसी डांस रिऐलिटी शो में आज तक ऐसा नहीं हुआ। मनीषा की शोएब इब्राहिम से तगड़ी टक्कर थी। दोनों व्लॉगिंग करते हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। झलक के सेट्स पर शोएब की वाइफ दीपिका कक्कड़ जजेज के लिए खाना बनाकर भी लाई थीं। मनीषा रानी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस टॉपिक पर बात की।

यह भी पढ़े : रेलवे ने यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की

फैन्स की वजह से आगे गए शोएब? मनीषा रानी के करियर के गोल्डन फेज चल रहा है। वह बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं, झलक दिखला जा 11 जीत चुकी हैं और कई शूट्स में बिजी हैं। इन सबके बीच वह सिद्धार्थ कनन के शो पर पहुंचीं। शोएब और मनीषा के बीच डांस के स्टेज पर तो कॉम्पिटीशन था ही बल्कि उनके फैन्स के बीच भी अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को जिताने की होड़ थी। इंटरव्यू के दौरान मनीषा से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि शोएब में टैलेंट नहीं था बल्कि अपने फैन्स की वजह से इतने आगे आए?

इस पर मनीषा रानी बोलीं, मुझे लगता है कि शो में टैलेंट भी बहुत मायने रखता है। कोई खराब डांस करता है तो सिर्फ फैन फॉलोइंग की वजह से इतना आगे नहीं जा सकता। शोएब अच्छा डांस करते थे। अपने वर्जन में वह जो भी करते थे बहुत अच्छे डांसर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है। मुझे लगता है कि उनके फैन्स का प्यार भी था और वह डांस भी बहुत अच्छा करते थे। उनको कई बार परफेक्ट 30 भी मिला है, वो अच्छे डांसर हैं, सिर्फ फैन फॉलोइंग से ऐसा नहीं हो सकता।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी