सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट– सिद्धार्थ प्रकाश): शरणार्थी प्रदर्शन चंदगीराम अखाड़े के पास हुआ – मजनू का टीला, आजादपुर, तिलक नगर कैम्पों से करीब 400 हिन्दू एवं सिख प्रदर्शनकारी आये। उनमे रोष था विरोध था की अरविंद केजरीवाल सरकार ने हमे गत 9 साल मे कोई सुविधा नही दी है, कैम्पों में हम बिजली तक 7 से 8 रुपये यूनिट की खरीदते हैं।
हमारे बच्चों की शिक्षा तक में कोई सहायता नही मिलती है। आज जब हमारे जीवन में रोशनी की किरण दिखी है तो मुख्य मंत्री का विरोध शर्मनाक है।