September 27, 2023 12:21 am
Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री जल्द आएंगे झारखंड, विधायक ढुलू महतो ने किया आमंत्रित

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की और उन्हें झारखंड आने का न्यौता दिया. धीरेंद्र शास्त्री ने उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए आने के लिए हामी भर दी है. कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं हुई है. बताते चले कि ढुलू महतो आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. इस यात्रा में उनके साथ परिवार के सदस्य भी हैं.

उन्होंने उज्जैन के महाकाल ज्योतिर्लिंग दर्शन कर कोयलांचल समेत पूरे राज्य की सुख समृद्धि की कामना की.  विधायक ढुलू महतो ने कहा कि झारखंड में बाबा के बहुत भक्त हैं और सभी बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे हैं. हम भक्तों की तरफ से बाबा को मनाने और झारखंड लाने के लिए यहां आए है. मई महीने के 13 से 17 तारीख के बीच पटना के नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री का हनुमंत कथा का आयोजन हुआ था, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. धीरेंद्र शास्त्री को देखने और उनकी कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें