---Advertisement---

गर्मीयों में कूलर का इस्तेमाल करने से पहले ज़रूर कर लें ये काम

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : गर्मी बहुत तेजी से बढ़ रही है, और ऐसे में बहुत जल्द ऐसा मौमस भी आ जाएगा जब सिर्फ पंखे से काम नहीं चल पाएगा. कुछ लोगों के घरों में तो कूलर चलना चालू भी हो गया है. हालांकि अभी बहुत से घर ऐसे हैं जिनके घर में पंखा ही चल रहा है. अगर आपके घर पर भी कूलर है तो उसे गर्मी के लिए तैयार करने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप कूलर में ये 3 चीज़ नहीं देखेंगे तो उतने अच्छे से ठंडी हवा नहीं मिल पाएगी. आइए जानते हैं कूलर से ठंडी-ठंडी हवा पाने के लिए क्या करें.

1-घास- कूलर का इस्तेमाल महीनों से नहीं किया जा रहा है, इसलिए इसकी घास पर लगातार धूल जमती रहती है. धूल के कारण कूलर की जाली पर लगी घास जम सी जाती है, और कुछ लोग इसका इसे बस धोकर इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन इसकी जाली पर इतनी धूल जमा रहती है कि इसमें से ठंडी हवा उतने अच्छे से नहीं आ पाती है.

इसकी जाली ब्लॉक होने के कारण इसमें से हवा पास नहीं हो पाती है. इसलिए अगर ठंडी हवा चाहिए तो इसकी घास जरूर बदल दें. बाज़ार में ये मात्र 80-100 रुपये के बीच मिल जाती है और एक सीजन आराम से चल जाती है. इसकी जाली ब्लॉक होने के कारण इसमें से हवा पास नहीं हो पाती है. इसलिए अगर ठंडी हवा चाहिए तो इसकी घास जरूर बदल दें. बाज़ार में ये मात्र 80-100 रुपये के बीच मिल जाती है और एक सीजन आराम से चल जाती है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment