---Advertisement---

नये ट्रैफिक कानूनों के विरोध में चालकों ने डिमना चौक जाम कर किया प्रदर्शन

By admin

Updated On:

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : देश में लागू नये ट्रैफिक नियमों का विरोध करते हुए ट्रक चालकों ने मानगो के उलीडीह ओपी क्षेत्र के डिमना चौक पर एनएच 33 को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नये ट्रैफिक कानूनों का विरोध कर रहे थे. उधर चालकों के सड़क जाम के कारण साल के पहले दिन पिकनिक मनाने निकले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में जाम की सूचना पाकर वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ट्रक चालकों को वहां से खदेड़ कर जाम हटवाया.

बताते चलें कि देश में आज से नये ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं, जिनके तहत सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नये दंडात्मक प्रावधान किये गये हैं. इसके तहत ट्रक चालकों पर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. ट्रक चालक इसका विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर आज ट्रक चालकों ने मानगो के उलीडीह ओपी क्षेत्र के डिमना चौक पर एनएच 33 जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. चालकों ने अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर सड़क जाम कर दी एवं वहीं जमा होकर नये कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

उधर एनएच जाम हो जाने के कारण उधर से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन ठप हो गया एवं दोनों ओर वाहनों की कतारें लगने लगीं. खास कर नव वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने निकले लोग चालकों के इस विरोध प्रदर्शन के कारण परेशान होने लगे. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment