September 23, 2023 1:19 pm
Advertisement

दिल की सेहत अच्छी रखने के लिए नाश्ते में खाएं ये चीजें

Advertisement

सोशल संबाद /डेस्क : आप  दिन की शुरूआत क्या खाकर करते हैंऔर  इसका सेहत पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है ये जानना बोहोत जरुरी है . क्योंकि  कहा जाता है कि दिल की सेहत अच्छी रहती है तो पूरा शरीर स्वस्थ रहता है. ऐसे में रोजाना सुबह आप नाश्ते में क्या खाते हैं और क्या नहीं इससे भी सेहत प्रभावित होती है. नाश्ते में ज्यादातर उन चीजों को शामिल करने की कोशिश की जाती है जो गंदे कॉलेस्ट्रोल  को धमनियों में जमने से रोकें और पहले से बढ़े हुए कॉलेस्ट्रोल के स्तर को कम करें. वहीं, अक्सर लोग नाश्ते में ऐसे फूड्स भी शामिल कर लेते हैं जिन्हें सुबह के समय खाना सेहत से खिलवाड़ करने जैसा हो सकता है और दिल की सेहत को प्रभावित करता है. यहां जानिए हार्ट हेल्थ के लिए किन चीजों को नाश्ते में खाना चाहिए और किन्हें नहीं.

बहुत से फूड्स दिल को दुरुस्त रखने वाले साबित होते हैं. नाश्ते में इस चलते बेरीज, सेब, अनानास और लो फैट दही खाया जा सकता है. इसके अलावा फाइबर से भरपूर चीजें खा सकते हैं. एवोकाडो और अंडे की भुजिया भी खाई जा सकती है. इसे शरीर को प्रोटीन और फाइबर दोनों मिलते हैं. स्रिराचा सॉस भी ब्रेकफास्ट में अंडों के साथ खा सकते हैं. इस सॉस में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं.

फल और सब्जियां 

Advertisement

फलों और सब्जियों में ना के बराबर कॉलेस्ट्रोल होता है और इनमें फाइबर की भरपूर मात्रा के साथ ही विटामिन भी पाया जाता है. इसीलिए दिल की सेहत दुरुस्त रखने के लिए नाश्ते में फल  और सब्जियां शामिल करने चाहिए.

लो-फैट दुग्ध पदार्थ

नाश्ते में उन दुग्ध पदार्थों को शामिल करना अच्छा साबित होता है जिनमें लो फैट हो या जो फैट फ्री हों. इनमें विटामिन और खनिज की मात्रा देखते हुए खानपान का हिस्सा बनाया जाता है. इसके अलावा, चाहे दूध हो या दही, बिना चीनी या कम से कम चीनी के साथ इनका सेवन करें. कोशिश करें कि आपकी डाइट में चीनी की मात्रा कम ही हो.

Advertisement

इन चीजों को खाने से करें परहेज 

दिल की सेहत को ध्यान में रखते हुए सुबह के नाश्ते में कुछ चीजों को शामिल करने से परहेज करना चाहिए. लाल मीट या प्रोसेस्ड मीट को खाने से परहेज करें. इनमें हाई सैचुरेटेड फैट ज्यादा होता है और कॉलेस्ट्रोल की भी अत्यधिक मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा, किस तेल में खाना पका रहे हैं इसका भी ध्यान दें.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें