September 27, 2023 1:17 am
Advertisement

लांडुपदा के कारोडीह में बिजली ट्रांसफार्मर का हुआ उद्घाटन, ग्रामीणों में दिखी ख़ुशी

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : कारोडीह में बिजली समस्या का समाधान किया गया है,रोड की भी समस्या दूर की जायेगा-डॉ विजय सिंह गागराई बंदगांव- प्रखंड के लांडुपदा पंचायत अंतर्गत कारोडीह गांव में बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव ड़ॉ विजय सिंह गागराई एवं ग्राम मुंडा रामराय बोदरा ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया.मौके पर ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि कारोडीह गांव में पिछले 20 दिनों से 25 केवी के ट्रांसफार्मर जलने के कारण खराब पड़ा हुआ था.

गांव में विद्युत आपूर्ति नही होने के कारण स्कूली बच्चों का पठन पाठन इससे प्रभावित हो था. साथ ही ग्राम वासियों के मोबाइल भी जार्च नही हो पा रहा था. बिजली से चलने वाले सभी अतिआवश्यक उपकरण ठप हो गये थे.जिसकी जानकारी मिलने पर मैंने अथक प्रयास से इस गांव में बिजली ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया हूँ.उन्होंने कहा अब यहां सड़क निर्माण भी कराने का प्रयास किया जा रहा है.डीसी ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस गांव में रोड का निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी .

उन्होंने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है. जिसके लिए मैं सदा प्रयास करता रहूंगा. गांव में ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर है. इस मौके पर रमाकांत ताँती, हरिलाल ताँती, अभिराम हेम्ब्रम, राजकुमार पूर्ति, मोहन बोदरा, इंदु देवी, पंगला पूर्ति, रिंकी हेम्ब्रम, जयंती हेम्ब्रम, सुजीता हेम्ब्रम, हेरि गागराई, जोगा होनहागा, सुरु हेम्ब्रम, बमाई हेम्ब्रम, सुखलाल गागराई, विजय बोइपाई, दुलीप हेम्ब्रम, सलूका बोदरा के साथ कई मौजूद थे

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें