July 27, 2024 4:57 am
Search
Close this search box.

सिंहभूम चैम्बर के दूसरे तल्ले में जीर्णोद्धाारित हॉल का उद्यमी एवं समाजसेवी रमेश अग्रवाला और उनके परिवार के सदस्यों ने किया उद्घाटन

सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के दूसरे तल्ले में स्थित हॉल का आधुनिकीकरण एवं जीर्णोद्धार के उपरांत इसका उद्घाटन जमशेदपुर के जानेमाने समाजसेवी एवं उद्यमी रमेश कुमार अग्रवाला, उनकी धर्मपत्नी कुमुद अग्रवाल एवं उनके परिवार के सदस्यों, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं पूर्व अध्यक्षगणों विजय मेहता, निर्मल काबरा एवं अशोक भालोटिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह जानकारी  मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये बताया कि इस हॉल का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण उद्यमी एवं समाजसेवी रमेश अग्रवाला के द्वारा अपने दादा स्व. मुरलीधर जी अग्रवाला तथा माता-पिता स्व. मदन मोहन जी एवं गीता देवी अग्रवाला की स्मृति में कराया गया है।  रमेष अग्रवाला जमशेदपुर के जानेमाने उद्यमी एवं समाजसेवी के रूप अपनी पहचान रखते हैं जोे चैम्बर को हमेशा अपना सहयोग तन-मन-धन से देते रहे है।  चैम्बर के इस हॉल का निर्माण काफी वर्ष पूर्व किया गया था जिसका जीर्णाेद्धार 15-16 वर्ष पूर्व किया गया था तथा वर्तमान में इसके आधुनिकीकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

उद्घाटन के पश्चात् रमेश अग्रवाला ने कहा कि चैम्बर के वर्तमान पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों की टीम एकजुट मिलकर बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं इसके लिये इन्हें शुभकामनायें देता हूं।  आज जैसा कार्य चैम्बर में हो रहा है इससे पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों को गर्व महससू होता है कि वे चैम्बर से जुड़े रहे हैं।  पदाधिकारियों को पूर्व अध्यक्षों का आशीर्वाद लेकर लगातार अच्छा कार्य करते रहना है और इस सत्र के लिये एक अलग छाप छोड़ना है जिससे चैम्बर में आगे आने वाले पदाधिकारी और सदस्यों को इसे देखकर चैम्बर के लिये और अच्छा करने की प्रेरणा मिले।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा ने अपनी पुरानी बातों को साझा करते हुये कहा कि रमेश अग्रवाला के पिता स्व. मुरलीधर अग्रवाला ने समाज के लिये जो कार्य किया है उसे जमशेदपुर के लोग हमेशा याद रखेंगें जिनकी स्मृति में इस हॉल का जीर्णाेद्धार किया गया है। पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि जब वे जुगसलाई में निवास करते थे तब स्व. मुरलीधर  के बारे में व्यवसायी समाज के प्रति उनके द्वारा किये गये कार्यों के बारे में सुना करते थे। यह खुषी की बात है कि आज उनकी याद में चैम्बर के हॉल का जीर्णोद्धार किया गया है।

इसके उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, पूर्व अध्यक्ष विजय मेहता, निर्मल काबरा, अषोक भालोटिया, अग्रवाला परिवार से विषाल अग्रवाल, रोहित बुधिया, उषा बुधिया, बिमल अग्रवाल, विट्ठल अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, गुंजन बुधिया, दीपिका अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, संजू अग्रवाल, शकुल बजाज, व्यवसायी अविनाष सिंह राजा, सत्यनारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, विपिन अडेसरा, बी.एन. शर्मा, पवन षर्मा, मनोज गोयल, रोहित अग्रवाल, मोहित मूनका, आकाष साह, नवल किषोर अग्रवाल, अषोक गोयल, आनंद चौधरी, प्रकाष मोदी, सतीश सिंह, श्रवण कुमार देबुका, आकाष मोदी, सन्नी संघी, कृपाषंकर मूनका, आर.के. झुनझुनवाला, शुभम सेन, पवन नरेडी, अनंत मोहनका, विट्ठल अग्रवाल, चन्द्रकांत जटाकिया, संजीव वधान, संजय अग्रवाल, संजय गोयल, किशन संघी, राहुल चौधरी, सावरमल अग्रवाल, राजेष अग्रवाल रिंगसिया, अभिषेक बजाज, दिलीप गोयल, ओमप्रकाष रिंगसिया, सुनील जवनपुरिया, राहत हुसैन  के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी