September 27, 2023 3:39 am
Advertisement

ज्यादा उबासी लेना सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक

Advertisement

 सोशल संवाद / डेस्क : आप 15 मिनट में 3 बार से अधिक उबासी लेते है , तो ये खतरे का       अंदेसा है ,

 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर किसी को अधिक उबासी आती है तो उसके पीछे . स्लीप एपनिया एक संभावित गंभीर स्लीप डिसऑर्डर है जिसमें सांस बार-बार रुक जाती है और फिर कुछ देर बाद वापिस शुरू हो जाती है.

Advertisement

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अत्यधिक उबासी आना एंग्जाइटी या स्ट्रेस के कारण भी हो सकती है. इस ओर भी आपको ध्यान देना जरूरी है क्योंकि समय के साथ एंग्जाएंग्जाइटी या स्ट्रेस मुसीबत बन सकती है.

अगर किसी के आसपास ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो उसे दिल का दौरा पड़ने की स्थिति बन सकती है और उसे अधिक उबासी भी आ सकती है

अगर कोई अधिक दवाइयां ले रहा है तो भी उसे अत्यधिक उबासी आ सकती हैं. कुछ एंटीसाइकोटिक्स या एंटीडिप्रेसेंट के साइड इफेक्ट भी उबासी के रूप में सामने आ सकती है

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें