सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप के बैचलर कालोनी निकट बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे के आसपास मे बोलानी सेल के रिटायर्ड कर्मचारी साधू चरण पोथाल के घर मे अचानक आग लगने की खबर क्षेत्रो मे फैल गई।
आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के दर्जनों युवाओं समेत नगरवासी उपस्थित होकर आग बुझाने के लिए पानी डालना आरंभ कर दिया। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग थोड़ी बहुत नियंत्रण मे आया। आग लगने की सूचना बड़बिल अगनीशामक विभाग को दी गई। अग्निशामक विभाग के अथक प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। भुक्तभोगी साधु चरण पोथाल के कहे अनुसार शार्ट सर्किट होने से आग लगी। इस अगजनी से लाँखो रूपये के समान जल कर राख हो गए।