November 5, 2024 9:05 pm
advertisement

राहुल गांधी का पीएम पर करारा प्रहार, बोले: मोदी लोगों को डरा-धमका कर पैसे छीन रहे हैं

advertising

सोशल संवाद/दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को हैदराबाद में कहा कि देश के सबसे भ्रष्ट नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। तेलंगाना के पिछले मुख्यमंत्री केसीआर की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और लोगों को डरा धमकाकर धन छीन रहे हैं। यह बातें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी करते हुए विशाल जनसभा में कहीं। उमड़े जनसैलाब से सीधा संवाद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में पिछले मुख्यमंत्री ने हजारों लोगों के फोन टैप किए, जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया, लोगों को डरा-धमकाकर सरकार चलाई और जनता से धन छीना था। तेलंगाना में जो पिछले मुख्यमंत्री केसीआर ने किया, वही काम केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा कर रही है। ईडी आज जबरन वसूली निदेशालय बन गया है। 

इलेक्टोरल बॉन्ड को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में चंदा दो- धंधा लो वाली बात साफ दिखती है। सीबीआई कंपनी को धमकाती है, उसी महीने वही कंपनी भाजपा को करोड़ों रूपये दे देती है। हजारों करोड़ों का प्रोजेक्ट कंपनी को मिलता है, उसी से कुछ दिन पहले वही कंपनी भाजपा को करोड़ों रूपये दे चुकी होती है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है। कांग्रेस ने तेलंगाना में भाजपा की बी टीम को हराया, आने वाले चुनाव में कांग्रेस ए टीम (भाजपा) को हराने जा रही है।

कांग्रेस के न्याय पत्र का उल्लेख करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना के सभी लोग जानते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने वादे पूरा कर रही है। तेलंगाना में कांग्रेस ने गारंटी दी थी, वो जनता के दिल की आवाज थी। वही काम अब कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर कर रही है। कांग्रेस का घोषणा पत्र हिंदुस्तान की जनता की आवाज है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में पांच गारंटी दी हैं। कांग्रेस ने वादा किया है कि केंद्र में सरकार बनने पर युवा न्याय के तहत हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की और एक लाख रुपये सालाना स्टाइपैंड मिलेगा।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद करोड़ों लोग फिर से गरीबी में चले गए हैं।

इसलिए कांग्रेस सरकार आने पर नारी न्याय कानून लाया जाएगा। नारी न्याय के तहत गरीब परिवार की महिला को सालाना एक लाख रूपये की मदद दी जाएगी।  राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में देश में रोजाना 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ़ कर दिया, जबकि किसानों का एक रुपये का कर्ज माफ नहीं किया। कांग्रेस पार्टी किसान न्याय के माध्यम से किसानों का कर्ज माफ़ करेगी और स्वामीनाथन फॉर्मूले के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी। कांग्रेस श्रमिक न्याय के तहत मनरेगा और दूसरे मजदूरों के लिए 400 रुपये रोज न्यूनतम मजदूरी लागू करेगी।

हिस्सेदारी न्याय का जिक्र करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान में पिछड़े वर्ग की 50 प्रतिशत, दलित वर्ग की 15 प्रतिशत, आदिवासी वर्ग की आठ प्रतिशत, अल्पसंख्यक वर्ग की 15 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के गरीबों की पांच प्रतिशत आबादी है। मगर इस 90 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी की देश में कहीं हिस्सेदारी नहीं है। इसलिए कांग्रेस की सरकार आने पर देश में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी वादा किया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर मछुआरों के लिए कॉर्पोरेट बैंक लागू किया जाएगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संविधान हिंदुस्तान के सभी लोगों की रक्षा करता है। भाजपा संविधान को रद्द करना चाहती है और कांग्रेस यह नहीं होने देगी। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उपमुख्यमंत्री विक्रमार्क भट्टी मल्लू, दामोदर राजा नरसिम्हा, उत्तम रेड्डी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी