September 27, 2023 1:08 am
Advertisement

स्टेट जी एस टी विभाग एवं सिंहभूम चैम्बर औफ़ कौमर्स के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय जेपीटी कैम्प का आयोजन

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : सिंघभूम चेम्बर औफ़ कौमर्स में आज से राज्य कर विभाग द्वारा चार दिवसीय जे पी टी एवं कर समाधान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. मानद महसचीव अधिवक्ता मानव कडिया ने बताया की अपर आयुक्त रतन लाल गुप्ता ने शनिवार को चेम्बर से सम्पर्क कर सरकार के राजस्व वृधी के लिये एक केम्प चेम्बर में आयोजित करने की इच्छा जताई जिसे चेम्बर ने सहर्ष स्वीकार कर लिया. उक्त केम्प का आयोजन चेम्बर के प्रथम तल्ले में अवस्थित एस सेन कॉन्फरेंस रुम में करवाने का निश्चय किया गया. सचिव वित्त एवं कराधान पियुष कुमार चौधरी अधिवक्ता ने बताया की उक्त केम्प में प्रमुख रूप से राज्य सरकार की कर समाधान योजना एवं जे पी टी अर्थात  पेशा कर से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है. कोई भी व्यवसायी अगर चाहे तो यहाँ आकर झारखण्ड प्रोफेस्सनल टैक्स में अपना निबंधन मुफ्त में करा सकता है. पांच लाख से अधिक का सालाना व्यवसाय करने वाले सभी व्यापारियों को जे पी टी में निबंधन कराना अनिवार्य है.

उक्त केम्प में कर समाधान के मामलों से सम्बान्धित जानकारी भी प्रप्त की जा सकती है. जमशेदपुर प्रमंडल के सभी सर्कल के अधिकारी उक्त केम्प में अपनी सेवा दे रहे हैं. आज प्रथम दिन जमशेदपुर के विभिन्न भागों के व्यवसायीयों ने उक्त केम्प में शिरकत की एवं लाभ लिया. अध्यक्ष विजय आनन्द मूनका ने विभाग की इस पहल की सराहना की !उन्होने विभाग से आगे भी इस तरह के केम्प कराने का आग्रह किया. उन्होने आश्वासन दिया की चेम्बर सदा विभाग एवं व्यवसायी के बीच कड़ी का अपना दाईत्व इसी तरह निभाता रहेगा. उन्होने समस्त व्यवसायी जगत से उक्त केम्प का लाभ लेने का आग्रह किया. रतन लाल गुप्ता अपर आयुक्त ने चेम्बर भवन की प्रशंसा की एवं चेम्बर पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया. चेम्बर ने अपर आयुक्त महोदय को पौधा देकर सम्मानित किया. केम्प को सफल बनाने में अध्यक्ष विजय आनन्द मूनका, महा-सचीव मानव कडिया, सचीव अनिल मोदी, पियुष चौधरी अधिवक्ता, कार्यकारिणी सदस्य पवन शर्मा आदी का अहम योगदान रहा.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें