[wpdts-date-time]

राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु जमशेदपुर से चार खिलाड़ियों का चयन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : 11 और 12 अक्टूबर को दिल्ली के न्यू दिल्ली स्थित तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 11वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें झारखंड से 40 बच्चे भाग ले रहे हैं ।जमशेदपुर से समृद्धि मिश्रा, सुहानी कुमारी, टी लक्ष्य शिवा एवं विशाल कुमार का चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी और दिल्ली गतका एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है ।गैरतलब है कि गतका एक सिख मार्शल आर्ट है जो भारत की बहुत पुरानी संस्कृति से जुड़ी हुई है हाल ही में  2 वर्ष पूर्व इसे खेलो इंडिया में शामिल किया गया है और आगामी गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स में भी इसे शामिल किया गया है । दिल्ली राष्ट्रीय गतका में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से ही खेलो इंडिया और नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा ।

टीम में मुख्य कोच कोडरमा से श्री प्रिंस मिश्रा होंगे जो गतका झारखंड संगठन के महासचिव भी हैं । कोच के रूप में जमशेदपुर से रवि शंकर जो झारखंड गतका संगठन के उपाध्यक्ष भी है टीम के साथ रहेंगे। रवि शंकर ने बताया कि पिछली बार खेलो इंडिया में भी जमशेदपुर से तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।  इस बार भी उम्मीद है कि हमारे चारों खिलाड़ी नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया गतका  इवेंट के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे और बेहतर रिजल्ट पहले से आएगा ।

Our channels

और पढ़ें