September 27, 2023 1:54 pm
Advertisement

‘टीका लगाओ वरना….दहेज में लाहौर ले जायेगा, रिलीज हुआ गदर 2 का कमाल टीजर

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर आज सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो गई है। ‘गदर’ के साथ ही मेकर्स ने ‘गदर 2’ का टीजर भी जारी कर दिया है। बता दें, ‘गदर 2’ की पहली झलक ने ही लोगों को पागल कर दिया है। वे फिल्म के डायलॉग्स और एक्शंस को देखने के बाद अभी से ही ‘गदर 2’ को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

‘गदर 2’ के टीजर की शुरुआत एक महिला के डायलॉग से होती है। महिला कहती है, “दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना ये दहेज में लाहौर ले जायेगा”। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अनिल शर्मा के जहन में ये डायलॉग तब से है जब वे साल 2001 में ‘गदर’ का निर्देशन कर रहे थे। हालांकि, तब वे इस डायलॉग का इस्तेमाल नहीं कर पाए। लेकिन, अब उन्होंने इस डायलॉग से बवाल मचा दिया है।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें