September 26, 2023 11:59 pm
Advertisement

झारखंड बॉल बैडमिंटन फेडरेशन की आमसभा एवं चुनाव धालभूम क्लब सभागार में हुआ संपन्न

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड बॉल बैडमिंटन फेडरेशन की अमसभा एवं चुनाव Dhalbhum Club  सभागार में संपन्न हुआ। इस आमसभा में वित्तीय लेखाखोका पारित किया गया। अगले तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी की गठन किया गया। केंद्रीय बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा सुभाषित गईन को वेस्ट बंगाल राज्य से ऑब्ज़र्वर बनाया गया। चुनाव पदाधिकारी के गुरुनाथ राव, पूर्व बिहार बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन को 4/7/2023 के सभा में नियुक्त किया। उनके देखरेख में आमसभा और चुनाव संपन्न कराया गया। इस आम सभा में झारखंड राज्य के १४ ज़िला के प्रतिनिधि शामिल हुए।

चुना ऑब्ज़र्वर के उपस्थिति में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में सर्वसम्मति से मनोज यादव को चुना गया, मज्जी रवि को महासचिव, शंकर रेड्डी को एक उपाध्यक्ष और मनींद्र कुमार दस को कोषाध्यक्ष। श्री धीरेंद्र कुमार पांडा को चुना गया। प्रेसिडेंट और महासचिव को आमसभा द्वारा अन्य ४ उपाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया। महासचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। आमसभा १ बजे तक चली।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें