July 27, 2024 8:29 am
Search
Close this search box.

सिंहभूम चैम्बर में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन चैम्बर सदस्यों को करेंगे संबोधित

सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन का आगमन मंगलवार दिनांक 6 फरवरी, 2024 को संध्या 4.45 बजे होगा।  इस दौरान वे आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत स्थानीय व्यवसायियों को टाटा घराने के जमशेदपुर में स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में प्राथमिकता तथा जमशेदपुर के विकसित भविष्य को लेकर व्यवसायी उद्यमी के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।  इस कार्यक्रम  को लेकर चैम्बर पदाधिकारियों ने सोमवार 5 फरवरी को तैयारियों की समीक्षा भी की।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।

उपाध्यक्ष अनिल मोदी एवं अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर टाटा स्टील के साथ लगातार स्थानीय व्यवसायियों को प्राथमिकता देने, वेंडरों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से प्रयासरत है तथा इसके लिये प्रोक्योरमेंट विभाग के साथ लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।  इस दिशा में और मजबूती के साथ आगे बढ़ने के लिये टाटा स्टील के उच्चस्थ अधिकारी को चैम्बर में आमंत्रित कर सीधा संवाद करने हेतु चैम्बर सदस्यों द्वारा सुझाव दिया जा रहा था।  इसी परिपेक्ष्य में चैम्बर के द्वारा इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।  श्री नरेन्द्र के आगमन के उनके साथ टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, काॅर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चैधरी, पीईओ देवाशीष चैधरी, चीफ प्रोक्योरमेंट रंजन कुमार सिन्हा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया एवं अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने जानकारी दी कि चैम्बर इस परिचर्चा कार्यक्रम में व्यवसायिक एवं औद्योगिक चर्चा के साथ ही टाटा स्टील के द्वारा जमशेदपुर शहर के विकास एवं नागरिक सुविधाओं के मुद्दे को भी रखेगा।  इस परिचर्चा में कई व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, चैम्बर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया ने सभी सदस्यों, पूर्व अध्यक्षगणों, व्यवसायी उद्यमियों तथा सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस बहुपयोगी बैठक में 4.30 बजे तक उपस्थित होकर अपना स्थान ग्रहण कर इस सीधा संवाद कार्यक्रम का लाभ उठायें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी