September 27, 2023 12:22 am
Advertisement

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने किया टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली हर सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए,पूरे टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीएम के सचिव मनीष पाठक, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम एजे राठौर समेत रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद थे. पार्किंग स्थल से लेकर सेकेंड इंट्री गेट का निरीक्षण जीएम एके मिश्रा ने किया. जानकारी देते हुए जी एम ए के मिश्रा ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन मे री-डेवलपमेंट कंसलटेंसी का कार्य इस माह पूरी हो जाएगी.

आने वाले 2 वर्षों में टाटानगर रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन में विकसित कर लिया जाएगा. बहुत जल्द इस माह आदित्यपुर में थर्ड लाइन का यार्ड बनकर तैयार होने के साथ ही 2024 जुलाई तक टाटानगर रेलवे स्टेशन में थर्ड लाइन का यार्ड बनकर तैयार हो जाएगा यानी रेलवे द्वारा 2024 तक थर्ड लाइन का कार्य पूरी कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लगातार रेल दुर्घटनाओं पर उन्होंने कहा कि रेल प्रबंधक पूरी तरह से अलर्ट है. ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. कंडम रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त कर नए क्वार्टर का निर्माण किया जा रहा है ताकि क्वार्टर पर अवैध कब्ज़ा न हो. वही टाटानगर पार्किंग में हुए गोलीकांड के मामले में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रेलवे में जो टेंडर लेगा वही अपने कार्य को करेगा.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें