October 5, 2024 10:04 pm

सोना हुआ सस्ता; चांदी की दाम में बढ़ोतरी जानिए क्या हैं रेट

सोशल संवाद / डेस्क : बाजार में आज सोने के रेट में नरमी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर, 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 11 रुपये यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59,232 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,243 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहा था. इसी प्रकार दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 12 रुपये यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59,636 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 59,648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

बाजार में चांदी की कीमत
दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 104 रुपये यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 73,549 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,445 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी. इसी प्रकार मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 93 रुपये यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 75,109 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 75,016 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 23.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी में 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 23.56 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी