September 11, 2024 3:58 pm
Search
Close this search box.

 IPL फाइनल के लिए गुजरात-मुंबई के बीच भिडंत आज, जाने संभावित प्लेइंग 11

सोशल संवाद डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पर गुजरात टाइटंस की जीत से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब IPL के फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई को उसी गुजरात टीम को हराना होगा। पांच बार की विजेता MI और पिछले सीजन की चैंपियन GT के बीच क्वालीफायर 2 मैच आज (शुक्रवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालिफायर 1 मैच में गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराकर क्वालिफायर 2 मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

कौन किस पर भारी है?

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के बात की जाए तो रोहित शर्मा की टीम भारी है। आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मैच जीता। आईपीएल 2023 में हुए दो मैचों में दोनों टीमें 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं। वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस की शिकस्त दी थी।

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडोर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी