सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) बड़बिल तहसील के बोलानी थाना क्षेत्र में आर्या प्लांट के निकट बुजुर्ग व्यक्ति का शव नवनिर्मित पुल के नीचे लटका मिला।लटकते शव को देखने के बाद पूरे क्षेत्रो में सनसनी फ़ैल गई।प्राप्त सूचना के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति जोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।जिनका नाम जागेश्वर साहू बताया जा रहा है। मृतक बुजुर्ग के बेटे के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार उनके पिता जोड़ा के टाटा टिस्को कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी थे।जो दो वर्ष पूर्व कंपनी से सेवानिवृत्त हुए थे।उसके बाद उनके पिता कही नौकरी कर रहे थे।
उन्होंने बताया की वो फिलहाल कहा नौकरी कर रहे थे इसकी जानकारी उन्होंने ने घर पर नहीं दी थी।उनके बेटे ने बताया की बीते दिनों वो उनके पिता से फोन के माध्यम से वर्तालाप हुई थी।परिजनों ने उन्हें घर पर मेहमान आने की जानकारी देते हुए उन्होंने पिता को घर आने को कहा था लेकिन उन्होंने पिकनिक पर जाने की बात कहकर घर आने से मना कर दिया। शनिवार प्रातःकाल उनके पिता का शव पुल के नीचे लटका मिलने की खबर मिली।फिलहाल घटना स्थल पर बोलानी पुलिस पहुंची और उनके परिजन को खबर देकर घटना स्थल पर बुलवाया और शव की पहचान करवाई।जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है। जाँच के बाद ही पता चलेगा कि घटना हत्या या आत्महत्या है।