September 25, 2023 2:24 pm
Advertisement

बालों में किस तरह लगानी चाहिए मेहँदी आप भी जान लीजिये ये तरीका

Advertisement

सोशल संवाद/ डेस्क : मेहंदी बालों की रंगत बेहतर करने में मददगार साबित होती है. बालों पर अनेक लोग नेचुरल डाई की तरह मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं. खासकर महिलाएं बालों पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. जिन महिलाओं के बाल सफेद हैं वे तो मेहंदी लगाती ही हैं, साथ ही काले बालों वाली महिलाएं भी बालों पर हल्की लाली के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, मेहंदी के इस्तेमाल में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. मेहंदी अगर एक ही महीने में बहुत ज्यादा लगाई जाए तो बालों को जरूरत से ज्यादा रूखा भी बना सकती है. इसके अलावा, बालों की रंगत और टेक्सचर भी मेहंदी  के गलत इस्तेमाल से बिगड़ सकती है. यहां जानिए महीने में कितनी बार और किस तरह लगाई जानी चाहिए मेहंदी.

मेहंदी बालों की रंगत बेहतर करने में मददगार साबित होती है. बालों पर अनेक लोग नेचुरल डाई की तरह मेहंदी  का इस्तेमाल करते हैं. खासकर महिलाएं बालों पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. जिन महिलाओं के बाल सफेद हैं वे तो मेहंदी लगाती ही हैं, साथ ही काले बालों वाली महिलाएं भी बालों पर हल्की लाली के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, मेहंदी के इस्तेमाल में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. मेहंदी अगर एक ही महीने में बहुत ज्यादा लगाई जाए तो बालों को जरूरत से ज्यादा रूखा भी बना सकती है. इसके अलावा, बालों की रंगत और टेक्सचर भी मेहंदी के गलत इस्तेमाल से बिगड़ सकती है. यहां जानिए महीने में कितनी बार और किस तरह लगाई जानी चाहिए मेहंदी.

कितनी देर लगाकर रखें मेहंदी 

Advertisement

बालों पर मेहंदी लगाकर रखने का समय मेहंदी किसलिए लगाई जा रही है इसपर निर्भर करता है. अगर आप मेहंदी बालों को हाइलाइट करने के लिए लगा रही हैं तो 1 से 3 घंटों का समय एकदम पर्याप्त है. अगर आपको अपने सफेद बालों को ढकने के लिए गहरा रंग चाहिए तो 3 से 4 घंटों का समय सही रहेगा.

कैसे तैयार करें मेहंदी 

मेहंदी का बालों पर सामान्य असर हो इसके लिए हल्के गर्म पानी में भिगोकर मेहंदी का पेस्ट तैयार किया जा सकता है. सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी लगा रही हैं तो इसे भिगोकर रातभर रख सकती हैं. मेहंदी भिगोने के लिए चायपत्ती के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, लोहे के बर्तन में मेहंदी भिगोकर रखना अच्छा माना जाता है.

Advertisement

बालों पर चमक पाने के लिए या प्राकृतिक हेयर मास्क की तरह मेहंदी का प्रयोग करने के लिए मेहंदी में आंवला पाउडर, शिकाकाई पाउडर या फिर रीठा मिलाकर भी लगाया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें